हिन्दी कहानी
सियाचिन ग्लेशियर, एक फौजी की जुबानी
Siachen Glacier
भाग 6
हमारे उस्ताद हमारा ही इन्तेज़ार कर रहे थे और उन्होंने कहा शाम के इस Tea party में सियाचिन ट्रेनिंग ऐरिया में आपका सभी स्वागत है उस्ताद ने कहा तुम सभी अपना गिलास उधर किनारे रख दो और हम सभी ने अपना गिलास बताई हुई जगह पे रख दी उसके बाद जो Tea party हुई है वो हमें पूरी ज़िन्दगी याद रहेगी। तक़रीबन 20 मिनट तक वो दो दो सौ मीटर का चक्कर हमसे लगवाते रहे उस वक़्त तापमान -35 ℃ तक था है ऑक्सीजन रेट 9.45 था हमारे पैरों में 4.50 Kg का इस्कार्पा शूज़ हमने पहन रखा था हमारी सांसे जोर जोर फुल रही थी ऐसा लग रहा था जैसे हमारी छाती फट जायेगी।
हमारे होंठ सफ़ेद हो रहे थे तभी उन्होंने हमें रोका और कहा नीचे जमीन पर बैठ जाओ हम बैठे ही थे की तभी उस्ताद ने तेज़ आवाज़ में कहा आगे की तरफ रोलिंग शुरू कर और हम बर्फ के ऊपर रोलिंग करने लगे 15 मिनट तक हम रोलिंग फिर उसके बाद कोहनियों के बल हमें 10 मिनट तक क्रोलिंग करते रहे,-35℃ में भी हमारे कपडे पसीने से भीग गये थे तभी उस्ताद ने हम सबको खड़ा किया और 200 मीटर same चक्कर Go कहा, हम भागे और आके खड़े हो गए तकरीबन 1 घण्टे तक हमारी अच्छी तरीके से खातिरदारी की गयी।
अब हमें Tea Party का इन्तेज़ार था हमें भूख भी लग रही थी और हम एक दूसरे को देख रहे थे तभी उस्ताद की आवाज आई उन्होंने का आप सभी का दुनिया के सबसे ऊंचे बैटल स्कूल में स्वागत है इतना कहते ही उन्होंने हमें अलग अलग टुकड़ियों में बाँट दिया हर टुकड़ी में 12 से 14 जवान थे हम सभी एक ही टुकड़ी में थे, हमें अभी भी Tea Party का इन्तेज़ार था तभी उस्ताद ने जाते वक़्त कहा Tea Party कैसी लगी और कहा जाते समय अपना गिलास साथ ले जाना हम समझ गये थी की 1एक घंटे की जो खातिरदारी हुई है हमारी वही Tea Party थी हमें अपनी गिलास उठाई और बैरक की ओर चल दिए।।
भाग 6 समाप्त।।
(आगे की कहानी के लिए बने रहिये मेरे साथ)
अगर कहानी अच्छी लगी तो आगे शयेर कीजिये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें