देश भक्ति कविताएँ,देश भक्ति कविता इन हिन्दी,
स्वतंत्रता दिवस की कविता, हिन्दी कविता बच्चों के लिए.
हिन्दी देश भक्ति कविता
"आओ उन्हें फिर हम याद करें"
आओ उन्हें फिर हम याद करे।बस उनकी की ही बात करे।कुर्बान हुए जो वतन की खातिर।आओ उन्हें हम फिर सलाम करें।।भूल चुके है बलिदान हम उनका।क्यूँ ना उन्हें हम फिर याद करे।बिस्मिल, चंद्रशेखर, भगत सिंह को।सत सत नमन सौ बार करें।।बीर अब्दुल हमीद की कुर्बानी।डॉ भीम राव को भी याद करे।झाँसी की रानी कहते जिसे हम।लक्ष्मीबाई को भी याद करें।।कारगिल युद्ध में शहीदों हुए जो।उन बीरों की कुर्बानी याद करें।तिरंगे में जो लिपट के घर गए।उन्हें नमन सौ बार करें।।फैहरा दे तिरंगा फिर गगन में।आओ फिर कुछ ऐसा काम करें।नम आंखों में खुशियां लिया ।आओ उन्हें फिर याद करें।।झुकने ना देंगे तिरंगा फिर कभी ।आओ मिलके हम संकल्प करें।नमन करें हर बार उन्हें हम सब।आओ उन्हें फर हम याद करें।।
समाप्त।।
दिनाँक 14 अगस्त 2020 समय 10..21 रात्रि
रचना(लेखक)
अमित सागर(गोरखपुरी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें