टूटे रिश्तें
संभालता हूँ बहोत,टूटे रिश्तों को।
यकीं नहीं होता जब,ओ टूट जातें है।
है हुनर नहीं मुझमे,जोड़ने का।
या फिर मैं उन्हें यूँ ही जोड़े जा रहा हूँ।।
कोशिश हर रोज़ करता हूँ,ना जाने क्युँ।
जुड़ जाये शायद आज, किसी बहाने से।
हर बार नाकाम होता हूँ न जाने क्यूँ।
कोशिश करता हूँ हर रोज़ ना जाने क्यूँ।।
पता नहीं मुझे,सब क्या चाहते हैं मुझसे।
मुझसे जुड़ना नहीं चाहते ,या छोड़ना चाहतें है मुझे।
छोड़ दूँ मै भी क्या इनको इनके हल पे।
हर रोज़ बस यही सोचता हुँ।।
क्यूँ नहीं समझतें हैं लोग रिश्तों को।
क्या कभी रिश्तें बिकतें है बाज़ारों में।
बहोत पछतायेंगे ,जब रिश्तें ना होंगे।
महसूस हो तब ,बहोत दूर हो चूकें होंगे रिश्तें।
संभालता हूँ बहोत,टूटे रिश्तों को।
यकीन नहीं होता जब टूट जाते हैं।।
दिनाँक-18मई2020 रचना(लेखक)अमित कुमार सागर
समय-10.10सुबह
Englis translate
broken relationships
I handle a lot of broken relationships.
When it doesn't happen, O breaks down.
I have no talent to add to me.
Or I am just adding them like this.
I try every day, don't know why.
May be added today, by some excuse.
Do not know why I fail every time.
I try to learn new everyday.
I do not know what everyone wants from me.
Don't want to join me, or want to leave me.
Should I leave them to solve them?
I just think this every day.
Why don't people understand relationships.
Have relationships ever been sold in the markets?
Many will regret when there will be no relationship.
If you feel, then you will miss a lot of relationships.
I handle a lot of broken relationships.
Not sure when they break.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें