उलझन
उलझनों से भरा है,ये ज़िन्दगी का सफर।
किसी को मनाओ तो कोई और रूठ जाता है।
चलें थे बहोत तेज़ ,इस सफर में हम भी।
अब तो बंदिशें तोड़ के निकल जाना चाहता है।।
कुछ दिनों से हालात बदल से गये है।
घंटों करतें थे हम दोनों बातें,अब बहक से गये है।
बात होती नहीं ,कुछ दिनों से हमारी।
ऐसा लगता है जैसे ,शादियां गुज़र रही हों।।
यादों का सिलसिला अब थमता नहीं।
उनसे मिलने का कोई जरिया, मिलता नहीं।
वो है जो अब पहचानते नहीं।
हम है कि उम्मीद लिए बैठें है।
उलझनों से भरा है ये, ज़िन्दगी का सफर।।
एक जैसे बिलकुल नहीं है हम दोनों।
फिर भी जुड़ें है एक ख्वाब की तरह।
कैसे बीतेगा ये ज़िन्दगी का सफर ।
बस बेकार की उम्मीद लिए बैठे है हम।
उलझनों से भरा है ये ज़िन्दगी का सफर।।
दिनाँक-23मई2020 रचना(लेखक) अमित कुमार सागर
समय-11.00सुबह
English transl
Confusion
This journey of life is full of complications.
If someone persuades, someone else gets angry.
Lets go very fast, we too in this journey.
Now wants to break the restrictions.
Things have changed since a few days.
We used to spend hours talking, now we have gone away.
It doesn't matter, ours for a few days.
It seems like weddings are going on.
The process of memories no longer stops.
There is no way to meet them.
He is the one who no longer recognizes.
We sit for that hope.
It is full of complications, the journey of life.
Both of us are not exactly the same.
Still join is like a dream.
How will this journey of life go?
We are sitting there hoping for nothing.
This journey of life is full of complications.
Bahot khub
जवाब देंहटाएंThanx
जवाब देंहटाएं