पैसा
पैसा पैसा पैसा हर तरफ है पैसा।
सारे रिश्तें ,नातें तोड़ रहा है बस पैसा।
रफ़्तार बढ़ा देती है जीवन की,यही तो है पैसा।
दिन रात भाग रहा है आदमी और ढूढ़ रहा है पैसा।।
मर रहा है जी रहा है, फिर भी कह रहा है पैसा।
सब छूट रहा हैऔर टूट रहा है फिर भी कह रहा है पैसा।
मैं ही मैं हूँ सबको ये बतला रहा है पैसा।
पैसा पैसा पैसा ,फिर भी हर तरफ है पैसा।।
आँखों में है नींद बड़ी ,फिर भी कह रहा है पैसा।
दौड़ रहा है और थकने का नाम नहीं, यही तो है ये पैसा।
प्यार ,मोहब्बत अब सब कुछ खरीद सकता है ये पैसा।
तभी तो आदमी चिल्ला रहा बस पैसा पैसा पैसा।
पैसे से सारे रिश्तें हैं टूट जातें है बिन पैसे।
अपने पराये,दोस्ती यारी ,इनके दूसरे नाम है पैसे।
पैसे से ये सारे नातें,बाजार में खरीदें जातें है।
बिन पैसे ये सारे नातें ,ज़मीन पर बिखर जातें है।।
मैंने देख लिया ज़िन्दगी को,अब हर तरफ है पैसा।
कोई नहीं सहारा दिल का,अन्तिम सहारा पैसा।
मरने से पहले पैसा,और मरने के बाद भी है पैसा।
पैसा पैसा पैसा बस हर तरफ है पैसा।
हर तरफ है पैसा।।
दिनाँक-24मई2020 रचना(लेखक) अमित कुमार सागर
समय - 12.30दोपहर
English translate
The money
Money is money, money is everywhere.
All relationships are breaking money.
Speed increases life, this is money.
Man is running day and night and is looking for money.
He is dying, is living, yet is saying money.
Everything is missing and it is falling apart yet it is saying money.
I am the one who is telling everyone the money.
Money is money, yet money is everywhere.
Sleep is high in the eyes, yet it is saying money.
Running and not tired name, this is the money.
Love, love can now buy this money.
That is why the man is screaming just money money money.
All relationships are broken by money, without money.
Our strangers, Dosti Yaari, their other name is money.
With the help of money, all these stocks are bought in the market.
All these steps without money are scattered on the ground.
I have seen life, now there is money everywhere.
There is no support for the heart, last support money.
There is money before death, and money after death.
Money, money and money is everywhere.
There is money everywhere.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें