Hello friends my name is Amit Kumar Sagar and I am a government employee, with this platform, I will tell my thoughts, my poems, stories, shayari, jokes, articles, as well as my hobbies.

Breaking

Translate

शनिवार, 27 जून 2020

हिन्दी कहानी साहस,हिम्मत(एक सोल्जर की कहानी) Courage ,फौजी की कहानी

                     हिन्दी कहानी

    साहस/हिम्मत(एक सोल्जर की कहानी)

सुबह के 2.45 का समय था तारीख 18 जून 2014 ,दिन बुधवार  आसमान बिलकुल काला ,स्थान आर्मी कैम्प,जम्मू कश्मीर।

 सभी जवान अपने बैरक में गहरी नींद में सो रहे थे और रात्रि प्रहरी ड्यूटी पोस्ट पर चौकस खड़ा था अचानक बैरक की लाइट जल जाती है और अफरा तफरी मच जाती है ।

किसी को कुछ पता नहीं था सिर्फ उनसे इतना ही कहा गया था कि 5 मिनट में पूरे एकुपमेंट के साथ बहार मिलें और सभी 4.30सेकेण्ड में बहार थे, सभी एक दूसरे को देख रहे थे पर किसी को कुछ पता नहीं था तभी कंपनी कमान्डर का आगमन होता है कम्पनी कमान्डर पुरे एकुपमेंट के साथ  हमारे सामने खड़े थे।

कम्पनी कमान्डर आते ही बोले क्या आप सभी को पता है की हम इतनी रात में  यहाँ किस लिए  इकठ्ठा हुए है।सभी ने कहा No Sir, तभी कम्पनी कमान्डर उन्हें जानकारी देते है, उन्होंने कहा की हमारे "A" कंपनी को हाई कमान से जानकारी मिली है कि यहाँ से 5 किलोमीटर की दुरी पर  पिरागली गांव  है गावं में कुछ आतंकबंदियों ने मज़ीद अहमद के घर को कैप्चर कर अपना ठिकाना बना रखा है और हमें सर्च ऑपरेशन कर उन्हें ज़िंदा पकड़ना है कमान्डर ने कहा कोई शक,सबने कहा No Sir और वो चल पड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए।

उस सेक्सन में 1अधिकारी ,1सूबेदार और 10 जवान थे सबसे आगे( हवलदार ) रजनीश उसे पीछे( सिपाही) योगेंद्र और फिर (मेजर) कर्मवीर और इनके पीछे 5 जवान और फिर (सूबेदार) मलखान सिंह और इनके पीछे (सिपाही) देवेशबाबु,नागेंद्र,और अन्त में रमेश ।

सभी एक कतार में 10 मीटर का फासला बना के आगे बढ़ रहे थे सुबह के 3.20 का समय हो रहा था चारो तरफ सन्नाटा था केवल झींगुर की आवाज सुनाई दे रही थी और वो तक़रीबन 3 किलोमीटर तक आ चुके थे आगे क्या होने वाला था कुछ खबर नहीं थी बस अपने मकसद को अंजाम के लिए आगे बढ़ रहे थे।

अचानक 4 किलोमीटर पे ही उनके दोनों छोर से तीन तीन के गुच्छे में ब्रस्ट फायर आने लगी उन्हें कुछ समझ नहीं आया,वो सभी ज़मीन पर कोहनियों के ऊपर चलने लगे और पत्थरों का सहारा लेके आड़ ली,फिर गोली का जबाब गोलियों से देते रहे अंधरे के कारण आपसी ताल मेल नहीं हो पा रहा था।

शायद अतंबादियों को सेना के आने की खबर मिल चुकी थी और वो हथियारों से पूरी तरह लैस थे और वो सभी अम्बूस लगा के सेना का इंतज़ार कर रहे थे।

तक़रीबन 20 मिनट तक फायरिंग चलती रही  इस फायरिंग में सेना के 9 जवान और सूबेदार मलखान सिंह  अपनी जान गवा बैठे थे और मेजर कर्मवीर को सीने में 2 गोलियां लग चुकी थी और अब केवल (हवलदार) रजनीश ही पूरे सेक्सन में बचे थे और मेजर की सांसे थोड़ी चल रही थी।

(हवलदार) रजनीश दुश्मनो से लड़ते हुए 12 आतंकवादी को अकेले ही मार गिराया,अचानक उनकी गोलियां ख़त्म हो गयी। वो कोहनी पे चल के मेजर के पास राइफल लेने के लिए पहुचा ही था कि 2 गोलियाँ उनके पैरों को चीरते हुए निकल गयी खून बहुत तेज़ बह रहा था और दर्द बढ़ रही थी लेकिन हवलदार में साहस की कोई कमी नहीं थी।

गोली लगने के बाद भी वो आतंकवादियों से लड़ते रहे तक़रीबन 2 घंटे अकेले लड़के 20 अतंकवादियों को मर गिराया  फायरिंग बंद हो चुकी थी हवलदार के पैरों से काफी खून निकल चुका था फिर भी वो हिम्मत करके  मेजर की ओऱ बढ़ा,पास पंहुचा तो तो देखा की मेजर की सांसे बंद हो चुकी थी अब वो अकेला था चारो तरफ सिर्फ लाशें ही लाशें थी फिर भी वो हिम्मत नहीं हारा और आगे बढ़के रेडियो सेट तक पंहुचा और उसने "A" कम्पनी में सुचना दी और वो बेहोश हो गया।

जब उसे होस आया तो वो आर्मी हॉस्पिटल में था उसका एक पैर कट चूका था।

उसके इस साहस और बलिदान के लिए (हवलदार) रजनीश को सेना मैडल से नवाजा गया।

और शाहिदओं को सैनिक सम्मान के साथ उन्हें आखरी सलामी दी गयी।।

                                   समाप्त।।


इस कहानी से हमने यही सीखा की अगर हममे साहस हो तो बड़ी सी बड़ी चुनैती का सामना हम ज़रूर  कर सकतें है।।

        दिनाँक 27 जून 2020  समय 11.15 सुबह

                              रचना(लेखक)

                       अमित सागर (गोरखपुरी)


                         English translate


            Courage (Story of a Soldier)

 The time of 2.45 in the morning was the date June 18, 2014, the day Wednesday was completely black, the location Army Camp, Jammu Kashmir.

 All the soldiers were sleeping deeply in their barracks and the night guard stood watchful at the duty post, suddenly the light of the barracks lit up and the chaos broke.

 Nobody knew anything, they were told that they should go out in full time in 5 minutes and all were out in 4.30 seconds, all were looking at each other, but no one knew anything, then the arrival of the company commander  It happens that the company commander was standing in front of us with the entire agreement.

 As soon as the company commander came, you said that you all know what we have gathered here in such a night. Everyone said No Sir, then the company commander informs them, they said that our "A" company has information from the high command.  It is found that in the village of Piragali, 5 km from here, some terrorists have captured Mazid Ahmed's house and have kept their hideout and we have to conduct a search operation and capture them alive. The commander said no doubt, everyone said No Sir and that  To carry out the operation.

 In that Saxon, there were 1 officer, 1 Subedar and 10 Jawans in front (Havildar) Rajneesh behind him (Soldier) Yogendra and then (Major) Karmaveer and 5 Jawans behind them and then (Subedar) Malkhan Singh and behind them (Soldier) Deveshbabu, Nagendra,  And finally Ramesh.

 All were moving in a queue of 10 meters distance, it was 3.20 in the morning, there was silence all around, only the sound of the beet was heard and they had come for about 3 kilometers and what was going to happen was some news.  Was not just moving forward to execute his cause.

 Suddenly, at 4 kilometers, a three-part cluster of fire started coming from both of their ends, they did not understand anything, they all started walking on the ground on top of the elbows and took cover with the help of stones, then answering the bullet with the darkness.  Due to lack of mutual coordination.

 Probably, the ambassadors had received news of the arrival of the army and they were fully armed with weapons and all of them were waiting for the army.

 Firing continued for almost 20 minutes, in this firing, 9 soldiers of the army and Subedar Malkhan Singh had lost their lives and Major Karmaveer had been hit by two chests by chest and now only (Havildar) Rajneesh was left in full sex and Major's  It was a little late.

 (Havildar) Rajneesh single-handedly killed 12 militants while fighting enemies, suddenly their bullets were exhausted.  He reached at the elbow to the Major to take the rifle that 2 bullets came out of his legs and the blood was flowing very fast and pain was increasing but there was no lack of courage in the sergeant.

 Even after being shot, he continued to fight the terrorists for about 2 hours. The boy alone killed 20 terrorists. The firing had stopped, the havildar had a lot of blood coming out of his feet, yet he dared to raise the head of the Major, and saw if he reached.  Major's breath was closed, now he was alone, there were only dead bodies, yet he did not lose courage and went ahead to the radio set and he informed "A" company and he fainted.

 When he got hos, he was in the army hospital, he had a leg amputated.


 For this courage and sacrifice (Havildar) Rajneesh was awarded the army medal.


 And Shahid was given the last salute with military honors.


                                    The End..

 This is what we learned from this story that if we have courage, then we can definitely face big challenges.


         Date 27 June 2020 Time 11.15 AM

Composition(Author)

                 Amit Sagar (Gorakhpuri)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Most Recent post

लेखक !! Poem on Writer by sagar gorakhpuri !! लेखक पर कविता !! Poem on behalf of All Writer !! लेखक हिंदी कविता !! लेखक पर सबसे अच्छी कविता !!

     लेखक मैं जन्मा जिस तरह उस तरह मरना नही चाहता हूँ। मैं लेखक हूँ सियाही से खुद की उम्र लिखना चाहता हूं। खुद के ख्वाहिशों के लिए अब वक़्त न...